Best motivational quotes | inspirational quotes | quotes on motivation

Best motivational quotes | inspirational quotes | quotes on motivation 


#motivational quote in hindi

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

#motivational quote in hindi

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
* क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये

#motivational quote in hindi

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा

#motivational quote in hindi

जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे

#motivational quote in hindi

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं

#motivational quote in hindi

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

#motivational quote in hindi

सोच
अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं

#motivational quote in hindi

उठ जाइए यह वक़्त सोने का नहीं पढ़ने का है ।

#motivational quote in hindi

लोगों को अपने काम मत गिनाइए अंजाम जो होगा सब देख ही लेंगे ।

#10 motivational quote in hindi

अपने आलस की मत सुनिए वो आपको रुकने को कहेंगे अपने Marks की सुनो जो तुम्हे पिछली बार मिले थे वह तुम्हे हमेशा बढ़ने को कहेंगे ।

#11 motivational quote in hindi

शिखर पर न चढ़ने वाले ही उसकी ऊंचाइयों का अंदाजा लगते रहते हैं जो चढ़ चुके हैं उन्हें तो आज भी ऊंचाई का पता नहीं है ।

#12 motivational quote in hindi

कैसे सो जाऊं इतनी आसानी से जब मेरे नींद से बड़े मेरे ख्वाब है।

#13 motivational quote in hindi

चलो मान लेते हैं जो बीत गया वह सबसे बुरा था परन्तु जो बच गया वह सबसे बेहतर हो सकता है ।

#14 motivational quote in hindi

- वक़्त का इंतज़ार मत कीजिए क्यूंकि वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता ।

तुम बस अपना मेहनत का कर्त्तव्य याद रखना एक दिन आएगा जब दुनिया तुम्हे याद रखेगी ।

जब भी रुकने का मन करे तो याद रखना तुम इतनी दूर तक बस इतनी दूर तक चलने के लिए नहीं आए थे ।

ज्ञान में प्रगति भले थोड़ी सी हो पर रोज होनी चाहिए ।

अगर आप को लगता है की आपने सब पढ़ लिया है तो यकीन मानो दोस्त आप शत प्रतिशत गलत हो ।

ज्ञान वो बीज है जिसकी फसल भी सबसे बेहतर होती है और फल भी ।

जान लगा दो पढ़ने में बिना अंजाम की फ़िक्र के क्यूंकि भलाई के कार्य तभी सफल होते हैं जब वो किये जाएं बिना इनाम के फ़िक्र के।

पढाई वह पढ़ाव है जो आप को ऊंचाइयों तक ले ही जाएगा, बस पढाई रोकना मत ।

पढाई में आलास करना अपने माता-पिता के आपके प्रति बलिदान का मज़ाक उड़ाना है ।

अपनी जीत को अपने सर पर चढ़ा लेना ये आपको घमंडी बना देगा और अपनी हार को दिल में मत बैठा लेना ये आपको बुझदिल बना देगा।

बस इतनी कोशिशें तो कर ही लेना की आप खुद से नाराज़ न हो बल्कि खुद पर नाज़ हो ।

अपना अंदाज़ इतना बेहतर कर लीजिए की आप को कोई नज़र अंदाज़ न कर सके ।

चुनौती और डर का जितना ज्यादा सामना कर लोगे आप काबिल बन जाओगे ।

इतनी जी जान से पढाई कीजिए की नौकरी न करनी पड़े बल्कि नौकरी देनी पड़े ।

अपनी मेहनत का शोर मत मचाइए क्यूंकि झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती ।

लहरों के विपरीत जो तैर पा रहे हो जो तुम तो समझ लेना की अभी ज़िंदा हो, क्यूंकि लहरों के साथ तो लाशें तैरा करती हैं ।

क़िस्मत का मिला है तो छीन भी जाएगा क्यूंकि क़िस्मत बनती बिगड़ती रहती है परन्तु संघर्ष है तो Permanent Success है ।

केवल एक बार जीतने के लिए प्रयास और अभ्यास बार-बार लगातार करना पड़ता है ।

वक़्त खराब चल रहा है तो समझ लेना की आपकी घडी खराब है इसमें कोशिशों का Cell लगाइए और वक़्त सही तरह से चलने लगेगा ।

- जो आप कर रहे हैं अगर आप उस में नाकाम नहीं हो रहे हैं तो समझ लीजिए आप वह कर रहे हैं जो सब कर सकते हैं ।

उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता जो कभी हार नहीं मानता ।

अगर आप अभ्यास नहीं कर रहे हैं तो ध्यान रखना कोई कहीं पर लगातार अभ्यास कर रहा है और जिस दिन आपका सामना उस व्यक्ति से होगा आप पक्का हार जाएंगे ।

अपने अतीत से सीखिए अपने वर्तमान में कार्य कीजिए और अपने भविष्य में Success प्राप्त कीजिए ।

दूसरों को जानना ज्ञान है,

स्वयं को जानना आत्मज्ञान है

कभी कभी कोई कार्य कर के किसी को कभी कामियाबी नहीं मिल सकती ।

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,

जितनी धोखा खाने से आती है

भरोसा तो खैर

सांसों का नहीं होता,

और लोग इंसान पर कर लेते है….

रोज़ छोटी छोटी कोशिशें इंसान को एक दिन बहुत बड़ा बना देती हैं ।

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,

अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता

उफ़ ये अपने

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना

चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है

अगर किसी कार्य की शुरुवात करना चाहतें हैं तो शुरुवात कीजिए और बातें बंद कीजिए ।

भरोसा स्टीकर की तरह होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए…

संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना ।

भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है…

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नही मन चाहिए
साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए

अगर तुमने कभी कोई चमत्कार होते नही देखा
तो खुद ही एक चमत्कार बन जाओ

हम जिसकी उम्मीद करते हैं वो देने के लिए जीवन बाध्य नहीं है.

लोग किस्मत को दोष देते है
यह नही सोचते कि बीज हमने ही बोया है

ये कहा जाता है कि मरने से ठीक पहले आपकी ज़िन्दगी आपके आँखों के सामने से गुजर जाती है. ये सच है, इसी को जीवन कहते हैं.

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं

कमबख्त ज़िन्दगी भी तब मेहरबान हुई
जब “वक्त” मेरे खिलाफ था

तूफान में कश्तियां
और घमंड में हस्तियां डूब जाती है

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो नींद से हो,
अहम से हो या फिर वहम से हो

सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों.

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था

ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है

तुम्हारा समय सीमित है
इसलिए इसे किसी और कि ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो नींद से हो,
अहम से हो या फिर वहम से हो

छोड़ गए थे थे जो मुझे LOSER बोलकर
अब उन्हें दिखाएंगे SUCCESSFUL होकर

“सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है, असली मज़ा तो काम में होता है।”

ज़िन्दगी तेरे भी नखरे हैएक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है

सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों.

“पछ्तावे से आच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना”

यह दृष्टिकोण है
जो आपकी कामयाबी की ऊँचाई तय करता है
ना कि आपकी योग्यता

मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया
मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

"खुद में वो बदलाव लाईये !
         जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!

"ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
        जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!

"जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है !

"डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
        और उम्मीद बिना डर के !!

"मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
        मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!

"भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये ! 
         मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!"

"परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते 
        हैं !
        और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!"

"यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना 
        धीमे चल रहे हैं !
        मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक     
        नहीं !!"

"मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
        बुद्धिमान की डांट सुनना होता है !!

"महानता कभी न गिरने में नहीं है !
        बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!

"यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना 
        धीमे चल रहे हैं !
        मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक     
        नहीं !!"

"सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
        नदी पार नहीं कर सकतें !!

"किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी 
        चाहिए !
        क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता 
        का कारण बनती है !!

"मिसाल क़ायम करने के लिए !
        अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

"गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
        दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!

"इससे पहले की सपने सच हो !
         आपको सपने देखने होंगे !!"

आपके सबसे दुखी ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं।

अपने लक्ष्य के साथ उठो अपने लक्ष्य के साथ ही सोने जाओ, अपने लक्ष्य के साथ तैरो और अपने लक्ष्य में ही डूब जाओ ।

Risk लीजिए अगर जीत गए तो Leader बन जाओगे और हार गए तो सबसे बेहतर Guide ।

माना आधी दौड़ निकल चुकी है अब या तो ठहर कर अफ़सोस मना लीजिए या अभी भी मौका है यह जान कर अपनी पूरी जान से दौड़ लगाकर दौड़ को जीतिए ।

सबको सब कुछ विरासत में नहीं मिलता कई रातें बितानी पड़ती है किताबों के साथ ।

जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए ।

शुरुवात खराब है तो क्या हुआ ? हर कलाकार एक वक़्त पर नौसिखिया होता है ।

"सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही 
         जलता है !

आगे बढ़ने की भूख होगी तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।

सिफारिश और गुज़ारिश से मैं अपना Admission नहीं चाहता मैं तो अपनी जगह अपनी मेहनत के बल-बूते पर बनाऊंगा ।

"सफलता का मुख्य आधार !
        सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!"

अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगे, और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे ।

पढ़ना आसान नहीं लेकिन और आसान काम करने वाले के हक़ में बस बंजर ज़मीन है आसमान नहीं है ।

बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।

"मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
        सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले 
        को नहीं !!"

"उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
      लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई   
      दें !!"

" कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
       या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"

ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको…!!

जीतने वाले कुछ अलग चीजें नहीं करते, चीजों को अलग तरह से करते हैं…!!

कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है…!!

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है..जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं…!!

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता..,क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है…!!

सफल इंसान वो होता हे जो हस्ते हस्ते मर सके..!!

पागलो के झुंड में समजदारी दिखाना भी पागलपन है….!!

नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है…!!

मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…!!

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है…!!

उत्साह, प्रयास की जननी है, और इसके बिना आज तक कोई महान उपलब्धि हासिल नहीं की गई है

कुछ चीज रोने से नहीं…सब्र करने से मिलती हैं…!!

मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से नहीं क्योंकि सुधरना मुझे है,उनको नहीं…!!

अपने अंदर एक अनकही कहानी को रखने से बड़ा दर्द कोई और नहीं

खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हे खुश नहीं देखना चाहते है!!!

जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है…!!

विश्वास के दम पर खड़े सपने असंभव जैसे शब्दों को नहीं पहचानते…!!

मनुष्य को अपनी कठिनाइयों की जरूरत है क्योंकि उन्हें सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी है।

मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं है।

स्वास्थ्य सबसे बड़ा गिफ्ट है, सबसे बड़ी संपत्ति है, सबसे अच्छा रिश्ता है…!!

महान प्रशिक्षक ज्ञान, जुनून और करुणा से निर्मित होते हैं। 

छोटा लक्ष्य एक अपराध है, एक महान लक्ष्य रखे। 

जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ताकत का सम्मान करती है।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।

आप देखो, ईश्वर केवल उन लोगों की मदद करता है, जो कड़ी मेहनत करते हैं, यह सिद्धांत बहुत स्पष्ट हैं।

अपने सपनों को सच होने से पहले आपको सपना देखना होगा।

अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकमात्र दृढ़ भक्ति होनी चाहिए।

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।

आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में असफल होने का साहस न हो…!!

भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीम शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।

कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियां बनाने के लिए अधिक समर्पित रहें।

राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है। और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता है।

अर्थव्यवस्था ने मुझे शाकाहारी बनने के लिए मजबूर किया, लेकिन अंत में मैं इसे पसंद करने लगा।

भारत को अपनी ही परछाईं पर चलना चाहिए- हमारा खुद का विकास मॉडल होना चाहिए।

यदि चार चीजों का पालन किया जाता है -एक महान लक्ष्य हो, ज्ञान प्राप्त करता रहे, कठिन मेहनत करता रहे, और दृढ़ रहे, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

डर लगता है business नाम के ख्वाब से, क्योंकि जरूरतों ने उनसे ऊँची आवाज में बात की है

एक Business का ख्याब रख के भूल गया था कल आई थी बहुत सालों के बाद सताने के लिए सोचता हु इस बार जाने न दूँ I

नौकरी की कुण्डी से दिमाग के दरवाजे बंद कि है लेकिन आज नहीं तो कल Business दस्तक देगी

आप ठहर जाएंगे तो चलेगा आपकी सोच नहीं ठहरनी चाहिए क्योकि सोच ठहर गई तो ज़िंदगी बिना किसी सोच के गुज़र जाएगी I

यदि हर सुबह नींद खुलते किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है, तो आप जी नहीं रहे है जिंदगी सिर्फ काट रहे हैंं।

भगवान की नजर में वह इंसान बड़ा नहीं जो करोड़ रुपए कमाता है, बल्कि वो इंसान बड़ा है जो करोड़ों का दिल जीतता है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है!

अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post