50 + Best thought of the day in hindi | thoughts of the day |

 Best Thought of the Day in Hindi – Hello दोस्तों, ये जो कोट्स या विचार होते हैं न उसे हमें दिन की शुरुवात में ही पढ़ना चाहिए क्यूंकि कोट्स जो कुछ प्रेरणादायक शब्द का मिलन से बना होता है वो हमें जीवन जीने और काम को और 100 गुना ज्यादा अच्छे तरीके से करने में प्रेरित करता है। और दिन की शुरुवात ऐसा समय होता है जिसमें अगर हमारे मन-मस्तिष्क में कुछ भी सुविचार घुस जाये तो दिनभर ये काम करता रहता है। जिसके कारण ये सुविचार या कोट्स हमे दिन की शुरुवात में जरूर पढ़ना चाहिए। आज मैं वैसे ही हर दिन पढ़ने की उपयोगी कुछ 50 कोट्स आपके साथ शेयर कर रहा हूँ इसे जरूर ध्यान देकर पढियेगा।


Best Thought of the Day in Hindi | Hindi Quotes with Images


आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे सकारात्मक सोच वाले सुविचार, Thought of the Day in Hindi (आज का सुविचार) Positive Life Quotes & Thoughts in HindiMotivational Quotes in Hindi शेयर कर रहे है जिन्हें पढ़कर आप ज़रूर Positive महसूस करेंगे। अगर ये Hindi Thoughts आपको अच्छे लगे तो इन्हें शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

Let's start



 Thought #1 –
  अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज बैठे बैठे अपना समय व्यतीत मत करो।

Thought #2 -
यदि आपकी सोच छोटी है तो आप लोगो की बुराई करोगे लेकिन यदि आपकी सोच बड़ी है तो आप लोगो को माफ़ कर दोगे क्योंकि किसी को माफ़ी देना छोटे लोगो का काम नहीं होता।

Thought #3 -
ख्वाहिशें बादशाहों को भी गुलाम बना देती है, लेकिन सब्र गुलामो को भी बादशाह बना देता है।



Thought #4  -
अच्छा ाम शुरू करना है तो इसके लिए कोई बुरा वक्त नहीं होता।

Thought #5 -
जीवन में सफलता व् ऊँचाइयाँ पाने के लिए अच्छी किताबों से मित्रता करनी ही चाहिए।

Thought #6 -
किसी व्यक्ति की बेइज्जती करने पर आप खुद का सम्मान खो रहे होते है।

Thought #7 -
ऊँची आवाज में तो वो चिल्लाते हैं, जिन्हें झूठ बोलना होता हैं; सच तो धीमे स्वर में कहा हुआ भी पुरे ब्रह्माण्ड में गूंजता है।”

Thought #8 -
कोई भी इंसान तभी छोटा दिखता है जब आप उसे या तो दूर से देखे या फिर गुरूर से देखे।

Thought #9 -
सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है, लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।

Thoughts #10 -
चेहरा सुन्दर होने से कुछ नहीं होता जनाब, जबान सुन्दर होनी चाहिए। चेहरा चाहे कितना भी सुन्दर क्यों ना हो अगर जुबान कडवी हुई तो लोग एक ना एक दिन मुहं फेर ही लेंगे।

Thought #11-
क्रोध हो या चाहे आंधी हो, जब दोनों शांत हो जाते है तभी मालूम होता है कि कितना नुक्सान हुआ है।

Thought #12 -
वक़्त के साथ साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रास्ते भी अहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।

Thought #13 -
क्रोध हो या चाहे आंधी हो, जब दोनों शांत हो जाते है तभी मालूम होता है कि कितना नुक्सान हुआ है।

Thought #14 -
अच्छी चीजें उन लोगों के लिए आती हैं जो विश्वास करते हैं, बेहतर चीजें उन लोगों के लिए आती हैं जो धीरज रखते हैं और सबसे अच्छी चीजें उन लोगों के लिए आती हैं  हार नहीं मानते हैं।

Thought #15 -
कभी भी गलत तरीके मत अपनाओ, चाहे सही तरीके अपनाकर असफल हो जाओ।

Thought #16 -
जिस तराजू पर दूसरों को तोलते हो ना, कभी खुद उस तराजू पर बैठ के देखो जिंदगी और दूसरों की सच्चाई समझ आ जायेगी।

Thought  #17 -
एक पल के घुस्से से अच्छे-अच्छे रिश्ते बिखर जाते है,
और जब होश में आते है, तब वो वक्त निकल जाते है।

Thought #18 -
जिंदगी वक़्त के बहाव में है, यहाँ हर एक इंसान तनाव में है, हमने लगा दिया इल्जाम पानी पर यह नहीं देखा कि छेद तो नाव में है।

Thought #19 -
अक्सर अच्छे-अच्छे रिश्ते टूट जाते है,
क्योंकि हम रोज कुछ बुरा याद करते है…
और कुछ अच्छा भूल जाते है।

Thought #20 -
कभी सेल्फी की जगह किसी के दुःख को खीचने की कोशिश करो, फिर उस तस्वीर को भगवान भी लाइक करेंगे।

Thought #21 -
आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन जो दूसरों को नुकसान पहुंचाता है वो कभी आगे नहीं बढ़ता।”

Thought #22 -
“सत्य परेशान हो सकता है, किन्तु पराजित कभी नहीं।”

Thought #23 -
हम सुबह पैसे के लिए उठते है लेकिन शाम होते होते हमे शांति चाहिए होती है।

Thought #24 -
बुरे वक़्त में भी किसी से कोई उम्मीद मत रखो, क्यूंकि समझौते शेर को भी कुत्ता बना देता है।”

Thought #25 -
इंसान बाहर की चुनोतियों से कम और खुद की चुनोतियों से ज्यादा हारता है।

Thought #30 -
खुद को व्यस्त रखना किसी से उम्मीद रखने से बेहतर है।”

Thought #31 -
बहुत नम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, क्यूंकि छल-कपट से सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।”


Thought #32 -
अपने दिल में जो सही लगे वही करें, क्यूंकि लोग तो वैसे भी आलोचना ही करेंगे।”


Thought #33-
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।”


Thought #34 -
“जो हारता है वही तो जितने का मतलब जानता है।”


Thought #35 -
मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना की कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।”


Thought #36 -
“एक बार काम शुरू कर लें तो असफलता का दर नहीं रखें और न ही काम को छोड़े। निष्ठा से काम करने वाले ही सबसे सुखी हैं।”


Thought #37 -
लोग सोचते ही रह गए और जिंदगी हाथ से निकल गई, इसलिए चाहे एक ही ढंग का कुछ सोचिये लेकिन उस काम को करिए।”


Thought #38 -

    जिसका रब है उसका सब है।


   Thought #39 -

       सोच ब्रांडेड होनी चाहिए कपड़े नहीं।


              Thought #40 -

       जो चीज आप को चैलेंज करती 

       हैं वही चीज आपको बदलती है।


              Thought #41 -

     मेरा यकीन करिए, उम्मीद खोना हाथ-पांव

         खोने से कहीं अधिक बुरा है।


              Thought #42-

                   ए मालिक तेरा दर हो, मेरा सर हो, यह                   तमाशा उम्र भर हो।


Thought #43 -

अगर नियत अच्छी हो तो नसीब 

कभी बुरा नहीं होता।


Thought #44 -

आंधियां पूरी हसरत से सर अपना पटकती रह गई, पर बच गए वो पेड़ जिनमें झुकने का हुनर था।


Thought #45 -

आजाद रहिए विचारों से लेकिन 

बंधे रहिये संस्कारों से।


Thought #46 -

अगर चाहते हो कि भगवान मिले तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले।


Thought #47 -

सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता, लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम, जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।



तो दोस्तों आपको आज का Thought of the Day in Hindi कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये और आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस Thought of the Day in Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post