1000+ thoughts of the day in hindi | दिन के विचार | best suvichar in hindi | thoughts of the day in hindi with image

  1000+ thoughts of the day in hindi | दिन के विचार | best suvichar in hindi | thoughts of the day in hindi with image 

सान के अच्छे विचार ही उसको जीवन में सफलता दिलाते हैंसकारात्मक विचारों का होना बहुत

जरूरी हैसकारात्मक विचार आप को अपने जीवन में हमेशा खुश रखते हैं जो आपको अपने सपनों

को पूरा करने में मदद करते हैं जो आपके अंदर प्यार को बढ़ाते हैं। इसके लिए हमें ज्यादा कुछ करने

की जरूरत नहीं होती है, Thought of The Day in Hindi/थॉट्सऑफ़  डे इन हिंदी,

इसमें आपकी मदद करता है।

आज का एक ऐसा सुविचार जिसे पढ़कर आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा भर जाए। हर कोई यही चाहता है की उसका आज का दिन सबसे अच्छा और ताजगी भरा हो। इसलिए आज हम आपके लिए थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी लेकर आए है जिन्हें पढ़कर आपके अंदर ताजगी और अच्छी सोच भर जाएगी, जो आपको आपके लक्ष्य के प्रति प्रेरित करेगी। यहाँ दिए गये Best Hindi Thought of the day को पढ़कर आपको अच्छी प्रेरणा मिलेगी। Aaj Ka Suvichar, Thoughts of The day in Hindi.
थॉट्स ऑफ़ द डे एक दैनिक उद्धरण है जो आपको प्रोत्साहन और प्रेरणा के साथ अपने दिन की शुरुआत करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा देता है। यह प्रेरणादायक विचार प्रतिबिंब के लिए महान है।

आज की पोस्ट मे हमनें ऐसे मोटिवेशनल थाट्स आफ द डे इन हिंदी शेयर किये हैं। जिन्हें पढकर आप जरूर प्रेरित होगें। जीवन सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए क्यों न इसे अच्छे कार्य करके जीये। हर इंसान की सोच अच्छे से अच्छा कार्य करने की होनी चाहिये। कुछ अच्छा करने के लिए इंसान की सोच भी अच्छी होनी चाहिये। और इस पोस्ट मे हमनें इसी मकसद से ये कोट्स शेयर किये हैं कि लोगों की सोच सकारात्मक बने। ऐसा इंसान को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण होता हैं। ईमानदारी और लग्न से प्रयास करने पर इंसान कभी विफल नहीं होता है। हर इंसान के जीवन में ऐसा समय भी आता है जब वह हताश होकर उम्मीद छोड देता है ऐसे मौके पर उसे मोटिवेट करना जरूरी है क्योंकि मोटिवेट होने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है जो सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी है इन मोटिवेशनल थाट्स पढ़कर आप अपने जीवन मे जरूर अपनाए और साथ ही अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें


इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ अच्छे विचारों और जिंदगी पर आधारित कुछ बहेतरीन कोट्स लेकर आये हैं। हमें पूरी उम्मीद है, कि आपको यह जरुर पसंद आएगा।

 

कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।
इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं।
Never tell your plan to anyone.
Instead they have their own result:
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका देता है जिसे कल कहते हैं।जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए, खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए।इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है। हां, मैं गलतियां कर सकता हूं लेकिन किसी का गलत नहीं कर सकता।ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है।जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो, बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं।सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझ को ही मिलेगा और किसी को नहीं।जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो, जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो। सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है पर इंसान उसे अपना समझ लेता है। जिंदगी ऐसे जियो कि खुदा को पसंद आ जाए क्योंकि दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं।किसी महान शायर ने क्या खूब लिखा है, " जिंदगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करूं, तेरी हरेक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है।"मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है।हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है, यदि आपके पांव में जूते नहीं है तो अफसोस मत कीजिए क्योंकि दुनिया में कई लोगों के पास तो पांव ही नहीं है।जिंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।

आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।
अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,
आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।
Your reason for living should be very big.
If she is older, she will be on her own,
She will keep you from doing great things.
अपनापन, परवाह, आदर और थोड़ा समय यह वह दौलत है जो अपने हमसे चाहते हैं।वक्त का काम तो गुजरना है, बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो शुक्र करो।हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो।जिसका रब है उसका सब है।सोच ब्रांडेड होनी चाहिए कपड़े नहीं।जो चीज आप को चैलेंज करती हैं वही चीज आपको बदलती है।मेरा यकीन करिए, उम्मीद खोना हाथ-पांव खोने से कहीं अधिक बुरा है। ए मालिक तेरा दर हो, मेरा सर हो, यह तमाशा उम्र भर हो। अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।आंधियां पूरी हसरत से सर अपना पटकती रह गई, पर बच गए वो पेड़ जिनमें झुकने का हुनर था।आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से।अगर चाहते हो कि भगवान मिले तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले।सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता, लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम, जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।
अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,
आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं।
और हम उसे अपनापन समझ बैठते कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।
इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं।जब कोई काम नहीं कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ देखो।
और अगर कोई काम कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ मत देखो।तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब।
आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है?
झूठी मुस्कान के दीवाने मिलते हैं सब आजकल।गलतफहमी का एक पल इतना,
जहरीला होता है।
जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी,
एक पल में भुला देता है।खुद के सपनों के पीछे इतना भागो।
कि तुमसे मिलना लोगों के लिए,
सपना हो जाए।खामोशी ही बेहतर है।
बातों से तो लोग अक्सर,
रूठ जाया करते हैं।किसी का असली रंग तब ही
सामने आता है।
जब हम उसके मतलब के नहीं रहते।अच्छे इंसान के अंदर भी,
एक बुरी आदत होती है।
वह सभी इंसानों को,
अच्छा समझ लेता है।हम जिन्दगी में बहुत सी चीजें,
खो देते है।
“नहीं” जल्दी बोलकर और
“हाँ” देर से बोलकर।

समझ नहीं आता,
वफा करे तो किस से करे?
मिटटी से बने ये लोग,
कागज के टुकडो पे बिक जाते हैं।

किसी की बेबसी पर मत हंसो।
ये वक्त है तुम पे भी आ सकता है।

Kisi Ki Bebasi Par Mat Haso.
Ye Waqt Hai, Tum Pe Bhi Aa Sakta Hai.

सबसे सुंदर रिश्ता आंखों का होता है।
एक साथ खुलते और बंद होते हैं।
एक साथ रोते हैं और एक साथ सोते हैं।
वो भी जीवन भर एक दूसरे को देखे बिना।

Sabse Sundar Rishta Aankhon Ka Hota Hai.
Ek Saath Khulte Aur Band Hote Hain,
Ek Saath Rote Hain Aur Ek Saath Sote Hain.
Wo Bhi Jivan Bhar Ek Dusre Ko Dekhe Bina.

रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए।
लेकिन जहां सम्मान ना हो,
वहां जोड़ने भी नहीं चाहिए।

Rishte Todne To Nahi Chahiye.
Lekin Jahan Samman Na Ho,
Wahan Jodne Bhi Nahi Chahiye.

दो हाथों से हम 50 लोगों को नहीं मार सकते।
पर दो हाथ जोड़कर हम,
करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं।

Do Haathon Se Hum 50 Logon Ko Nahi Maar Sakte.
Par Do Haath Jodkar Hum,
Croron Logon Ka Dil Jeet Sakte Hain.


आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,
पर सबका देखने का अंदाज अलग अलग
Everyone has the same eyes,
But everyone's style is different

जब हम विकट परिस्थिति

से गुजर रहे होते है, और प्रभु को

मौन पाते है, तो हमें याद

रखना चाहिए की परीक्षा के दौरान

शिक्षक सदैव मौन ही रहते हैं !!

असफलता तभी आती है, जब

हम अपने आदर्श, उद्देश्य और सिद्धांत

भूल जाते है !!सफलता को सिर पर चढ़ने न दे,

और असफलता को

दिल में उतरने न दे !!

जब प्यार और नफरत दोनों

ही ना हो तो, हर चीज साफ़

और स्पष्ट हो जाती है !!

सबसे महान प्रेरित करने वाला आपका विश्वास ही है,

क्योंकि

जिस बात पर हमें विश्वास होता है,

वही काम

हम पूर्णता से से करते है !!

प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते है,

कि दुनिया से भी लड़ जाते हैं, और

कमजोर इतने हो जाते हैं कि

एक इन्सान के बिना नहीं रह पाते हैं !

असल में वही जीवन की चाल समझता है,

जो सफ़र में

धूल को गुलाल समझता है

संकल्प लीजिए

जो गलती आपसे कल हुई,

उसे आप आज नहीं दुहराएंगे !!

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति,

खुद को समर्पित करते है,

सफलता खुद चलकर,

उनके पास आती है !!

अपनी ताकत के साथ लड़ो,

अन्यों की कमजोरियों से साथ नहीं,

क्योंकि

सच्ची सफलता खुद के प्रयासों में अंतर्निहित है,

अन्य की हार में नहीं !!

कर्मभूमि पर फल के लिए,

श्रम सबको करना पड़ता है।

रब सिर्फ लकीरे देता है,

रंग हमको भरना पड़ता है।

भगवान का दिया, कभी अल्प नहीं होता.

बीच में जो टूटे, वो संकल्प नहीं होता.

हार को अपने लक्ष्य से दूर ही रखना !

क्योंकि

जीत का कभी कोई विकल्प नहीं होता.

जिस समय हम किसी का

अपमान कर रहे होते हैं,

उस समय हम अपना सम्मान

खो रहे होते है।

अपना बोझ दूसरे पर न डालना,

और बिना संकोच दान करना,

बड़े साहस का काम है !!

ऐसा कोई गुप्त काम न करो

की, उसे दूसरो से छिपाने की

जरुरत पड़े !!

कभी घमंड न करना जिंदगी में,

तकदीर बदलती रहती है,

मिरर वही रहता है,

बस तस्वीर बदलती रहती है !!

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

संघर्ष प्रकृति का आमन्त्रण है,

जो स्वीकार करता है,

वही आगे बढ़ता है….!!

जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की सच्ची कीमत

केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,

उसको पाने से पहले और

उसको खोने के बाद !!

दरारों में झाँकने की आदत है,

यहाँ हर किसी को

दरवाजा खोल दो तो कोई

पूछने भी नहीं आएगा !!

मीठा शहद बनाने वाली

मधुमक्खी भी डंक मारने से

नहीं चुकती, इसलिए सदैव होशियार रहे,

बहुत मीठा बोलने वाले भी

हनी नहीं

हानि दे सकते है !!

जब तक आप जो कर रहे हैं,

उसे पसंद नहीं करते, तब तक

आप सफलता नहीं पा

सकते !!

जिन्दगी में कुछ पाना हो तो

तरीके बदलो, इरादे नहीं !!

@@@@@@@@@

सफलता पाने के रास्ते में,

आपकी सफल बनने की

इच्छा, आपके असफल होने के

समय धन से अधिक मूल्यवान है,

आप अधिक धन तो पा सकते है,

लेकिन

अधिक समय कभी नहीं पा सकते !!


तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब।
आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।
Taking a picture is also important in life.
The mirror will not tell the time passed.

गलतफहमी का एक पल इतना,
जहरीला होता है।
जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी,
एक पल में भुला देता है।
So much a moment of misunderstanding,
It is poisonous.
Even the hundred moments that are full of love,
Forgets in an instant.

खुद के सपनों के पीछे इतना भागो।
कि तुमसे मिलना लोगों के लिए,
सपना हो जाए।
Run after your own dreams so much.
That for people to meet you,
Let there be a dream.

खामोशी ही बेहतर है।
बातों से तो लोग अक्सर,
रूठ जाया करते हैं।
Silence is better
People often talk about things,
Let's get angry

किसी का असली रंग तब ही
सामने आता है।
जब हम उसके मतलब के नहीं रहते।
Only when someone's true color
crops up.
When we don't live up to its meaning.

हम जिन्दगी में बहुत सी चीजें,
खो देते है।
“नहीं” जल्दी बोलकर और
“हाँ” देर से बोलकर।
We do many things in life,
They lose
Saying "no" early and
By saying "yes" late.

समझ नहीं आता,
वफा करे तो किस से करे?
मिटटी से बने ये लोग,
कागज के टुकडो पे बिक जाते हैं।
I can not understand,
If you trust, with whom?
These people made of soil,
Sold on pieces of paper.

आज का सुविचार, बेस्ट हिंदी थॉट्स ऑफ़ द डे - Thoughts of The Day in Hindi


अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।

आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, कल नहीं।

इस दुनिया में शायद हम दोबारा ना आए, इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे।

मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची, वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी।

सभी के लिए पूरे दिन दया का अभ्यास करें, आप महसूस करेंगे कि आप पहले से ही स्वर्ग में हैं।

आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है।

आज अपना जीवन बदल दो, भविष्य पर जुआ मत लगाओ, अब, बिना देर किए।

यदि आप अपने जीवन के सबसे बुरे समय से सीख सकते हैं, तो आप अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताने के लिए तैयार रहेंगे। आपका दिन शुभ हो।

समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान।

किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका देता है जिसे कल कहते हैं।
Life always gives us a second chance which is called tomorrow.

जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए, खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए।
Do not subject yourself to emotions by drifting away, do not believe in anyone other than God and yourself.


धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है, माली चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे।
It is very important to have patience, a gardener, irrespective of how much water a tree has, will bear fruit only when the time comes.

इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है।
Don't wait, life is getting faster than you think.

हां, मैं गलतियां कर सकता हूं लेकिन किसी का गलत नहीं कर सकता।
Yes, I can make mistakes but I cannot do anyone wrong.

ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है।
Strength is needed only when something bad has to be done, otherwise love is enough to get everything in the world.

जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो, बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं।
Life is not what you want, rather it is what we make it.

सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझ को ही मिलेगा और किसी को नहीं।
Be patient and work hard, you will get only your luck and no one else.

जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो, जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो।
Do not miss the moment that has passed, start living with the person who is standing in front.

कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो लड़ा नहीं।
No goal is greater than a man's courage, he loses who does not fight.













Post a Comment (0)
Previous Post Next Post